23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज को नयी दिशा देती है महिलाओं की सक्रिय भागीदारी : भूषण

किनकेल पेरिस महिला संघ का वार्षिक बाइबल क्लास कार्यक्रम

सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के हेठमा ढाकाटोली में किनकेल पेरिस महिला संघ का वार्षिक बाइबल क्लास कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि आज जब समाज में भौतिकवाद बढ़ रहा है और लोग आध्यात्मिक मूल्यों से दूर होता जा रहे हैं. ऐसे समय में बाइबल का अध्ययन और उसका अनुसरण समाज में शांति, सद्भाव और नैतिकता को पुनर्स्थापित करने का कार्य करता है. इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल आत्मिक बल मिलता है, बल्कि समाज में प्रेम, सेवा व एकता की भावना को भी बल मिलता है. विधायक ने कहा कि आज की दुनिया में ईश्वर के मार्गदर्शन में संगठित होकर सेवा करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. जब हम मिल कर किसी नेक उद्देश्य के लिए काम करते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद साथ होता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. उन्होंने महिला संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी समाज को नयी दिशा देती है. विधायक ने कहा कि धर्म केवल पूजा या उपदेश का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है. उन्होंने महिला संघ से अनुरोध किया कि वह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करती रहें, ताकि समाज में चेतना व सामूहिक जिम्मेदारी की भावना जागृत हो. कार्यक्रम में पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, पादरी जोहन भेंगरा, पादरी रीझरेन कुजूर, काडिदत्त सूर्य प्रकाश टोप्पो, पेरिस सचिव मतियस लकड़ा, सह सचिव अरुण लकड़ा, प्रचारक दाऊद भिंज, बीके तिर्की, ओल्सन तिर्की, प्रेम पैक्स मिंज, सतीश कुजूर, सुबसिनी कुजूर, ईभन एक्का और एमलेन सुष्मिता एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संघ की अध्यक्ष जसिंता कुजूर, उपाध्यक्ष संगीता तिर्की, सचिव प्रेमी अनीता सोरेंग, सह सचिव सुनीता तिर्की, कोषाध्यक्ष विनिता लकड़ा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel