सिमडेगा. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी को सूचना मिली थी कि कोलेबिरा थाना इलाके के लचरागढ़ निवासी हरिश्चंद्र महतो के यहां अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में हरिश्चंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पुलिस अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलायेगी.
युवाओं से चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान
कुरडेग. झारखंड युवा कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी विशाल यादव मंगलवार को कुरडेग पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रकरण के बारे में बताया. साथ ही युवाओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जो मध्यम वर्गीय परिवार के युवाओं को राजनीति में आने का मौका देता है. इसलिए अधिक से अधिक युवा इस चुनाव का हिस्सा बनें. कार्यक्रम में युवा प्रखंड अध्यक्ष गुलशन एक्का, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेस्स, युवा जिला सचिव दुर्गेश पासी, सुरेश दास, बिलाल अंसारी, शोभराज तिर्की, प्रभात किंडो, संजय एक्का, अजमल अंसारी, बेर्नादित किंडो, आकाश किंडो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है