कोलेबिरा. कोलेबिरा-गुमला मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा बाजारटांड़ निवासी 37 वर्षीय शशि बागे मोटरसाइकिल से जामटोली से कोलेबिरा आ रहा था. इस क्रम में देवनदी के समीप मोड़ के निकट अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों के सहयोग से उसे कोलेबिरा सीएचसी लाया गया, जहां शशि बागे का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
नौ बाइक चालकों का कटा चालान
बानो. थाना प्रभारी सोनू कुमार के निर्देश पर एएसआइ सत्यनारायण प्रसाद के नेतृत्व में थाना गेट के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर दोपहिया वाहनों को रोक कर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की गयी. कई वाहन चालकों के पास न तो वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही गाड़ी से संबंधित पूर्ण कागजात. कुछ लोग बिना हेलमेट के भी यात्रा करते पाये गये, जिससे गंभीरता से लेते हुए एएसआइ सत्यनारायण प्रसाद ने उन्हें फटकार लगायी और भविष्य में नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. इस दौरान कुल नौ मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया. एएसआइ सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है