कोलेबिरा. कोलेबिरा-रांची मुख्य पथ पर लरबा गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह चार बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रांची के डोरंडा निवासी 45 वर्षीय अनवासल हुसैन सोमवार की रात 10 बजे के करीब अपने दो मित्र डोरंडा निवासी मोहम्मद नेहाल व मोहम्मद मंजोर के साथ अपनी कार कोलेबिरा नवाटोली एक वाहन को ठीक करने आया था. वाहन को ठीक करने के बाद उक्त लोग अहले सुबह 3.30 रांची लौट रहे थे. इस क्रम में जैसे वह लरबा गांव के समीप पहुंचे, कार अनियंत्रण होकर सड़क के किनारे पेड़ टकरा गयी. घटना में अनवासल हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया व इसकी जानकारी कोलेबिरा पुलिस को दी. जानकारी मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच हाइड्रा के मदद से पेड़ में फंसे कार को बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. इधर, दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है