सिमडेगा. झारखंड नवनिर्माण दल केंद्रीय अभियान समिति की ऑनलाइन बैठक 30 जुलाई को शाम छह बजे से होगी. इसमें राज्य के सभी जिलों के सदस्य भाग लेंगे. सिमडेगा जिले से केंद्रीय अभियान समिति के नील जस्टिन बेक, शिवचंद मांझी व एमलेन समद शामिल होंगे. बैठक में पार्टी की गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने, समिति की मजबूती प्रदान करने, पार्टी द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को प्रभावकारी ढंग से शुरू करने पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी नील जस्टिन बेक ने दी.
पूर्व सांसद साइमन तिग्गा की पुण्यतिथि मनायी गयी
सिमडेगा. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व साइमन तिग्गा की 20वीं पुण्यतिथि सोमवार को साइमन तिग्गा उवि घोचोटोली में मनायी गयी. मौके पर विद्यालय परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य दीनदयाल सिंह ने साइमन तिग्गा के जीवन, संघर्ष और राजनीतिक योगदानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि तिग्गा जनहितैषी, सरल स्वभाव और दूरदर्शी नेता थे. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. निदेशक शफीक खान ने कहा कि साइमन तिग्गा न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. उनका सपना था कि इस क्षेत्र के बच्चे शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करें. श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाध्यापिका जय किंडो, सुदर्शन मेहर, प्रियंका किंडो, सृष्टि कुजूर, रेणु डुंगडुंग, नीलम कुजूर, बदल मेहर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है