सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के पिड़ियांपोंछ पारिस में मरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर फादर अमृत बरवा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विधायक ने कहा कि माता मरियम की भक्ति से परम पिता परमेश्वर कृपा करते हैं, जिससे परिवार समस्याओं से और परेशानियों से दूर रहता है और उन्नति, आनंद और शांति का जीवन प्राप्त करता है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति आदिवासी समुदायों के लिए महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, संजय कुजूर, अंतोनी केरकेट्टा, सचिन हेरेंज, फादर इमानुएल डांग, फादर समीर डुंगडुंग, निस्तोर कुल्लू, संदीप बा, असुंता खाखा, दीप्ति कुजूर, अमृत मिंज, रोशन बरला, सुनील टोप्पो, सिस्टर करुणा, सिस्टर सुचिता आदि उपस्थित थे.
महुआ शराब के खिलाफ छापामारी की गयी
जलडेगा. प्रखंड के तेलीटोली में शनिवार को सीओ शंभु राम व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं पुलिस जवानों द्वारा अवैध महुआ शराब के खिलाफ छपेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न कई घरों से शराब बनाने के लिए रखा गया 1260 किलो जावा महुआ जब्त कर नष्ट किया गया और चार लीटर के करीब अवैध महुआ शराब बहा दी गयी. इस दौरान सीओ शंभु राम व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से किसी भी परिस्थिति में अवैध महुआ शराब की चुलाई व बिक्री नहीं करने की हिदायत दी. दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है