सिमडेगा. प्रखंड के बानाबीरा डुमरडीह बगीचा में विश्व हिंदू परिषद ने जागरण सभा का आयोजन किया. सभा में मुख्य रूप से विहिप के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव उपस्थित थे. सभा की शुरुआत ओमकार व विजय महामंत्र से किया गया. विहिप जिलाध्यक्ष ने सनातन धर्म संस्कृति पर वर्तमान समय में छाये संकट पर ग्रामीणों को ध्यान दिलाते हुए कहा हमारा सनातन धर्म अनादि काल से चला आ रहा. यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है, जिसने विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में जोड़ कर रखा है. सांस्कृतिक रूप से संपन्न इस देश पर और धर्म पर समय-समय बाहरी विधर्मियों द्वारा प्रहार किया जाता रहा है. जिनका हमारे पूर्वजों ने डट कर प्रतिरोध किया. विधर्मियों का साथ कुछ स्वार्थी लोगों के द्वारा हमेशा दिया जाता रहा. जिनको अपने देश धर्म से कोई सरोकार नहीं है. आज ऐसे लोगों के द्वारा सनातन धर्म को तोड़ने के लिए समाज के विभिन्न संस्कृतियों के बीच में नयी नयी कहानी गढ़ कर भ्रम फैलाया जा रहा है. ऐसे धर्म व समाज के दुश्मनों से सावधान रहें और उनके बहकावे में न आयें. ऐसे लोग वैभवशाली रामराज्य में बाधक हैं. उन्होंने कहा कि अपने गौरवशाली सनातन धर्म को न टूटने दें और अपने देश की रक्षा करें. जिला उपाध्यक्ष ने सनातन धर्म के देवी-देवताओं, धर्म ग्रंथों आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा सनातन धर्म एक वैज्ञानिक व आदर्श जीवन जीने की पद्धति है. इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है