23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी

बानो स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बानो. बानो स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी में मुख्य रूप से बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार,बानो बीआरसी के रिसोर्स टीचर बालगोविंद पटेल और विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में बच्चों के बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर चर्चा की गयी. बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने उपलब्ध करायी. सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी गयी. वार्डन कमला बड़ाइक ने कहा कि जल्द गर्मी छुट्टी होने वाली है.ऐसे में सभी बच्चे छुट्टी में घर जाने के बाद खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देंगे. विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जो भी पढ़ाया गया है उनका नित प्रतिदिन अभ्यास करेंगे. इसमें अभिभावक उनका सहयोग करेंगे.उन्होंने अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में नए सत्र के नामांकन की अंतिम तिथि 22 मई है. जो भी बच्चे छूट गए हैं अपने अभिभावक के संग आवश्यक दस्तावेजों के साथ विद्यालय आकर अपना नामांकन सुनिश्चित करा लें. बैठक को संबोधित करते हुए बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि आजकल आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. इस पर सभी कोई विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है. यह तब होता है जब कोई लड़का या लड़की 18 साल से कम उम्र में शादी कर लेता है. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने वाले को दो साल तक का कठोर कारावास या एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है. बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखतरी खातून,उपाध्यक्ष विनय कुमार साहू,सदस्य भीष्म सिंह,महावीर सिंह,सुमित्रा देवी,सरिता सिंदुरिया,रोयलेन आइंद,वार्डेन कमला बड़ाइक,शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह,शिक्षिका शकुंतला कुमारी,रोशनी दास,लेखापाल सह कंप्यूटर आपरेटर विपिन कुमार समद,अनुराधा कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel