फोटो फाइल: 13 एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित अभिभावक जलडेगा. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलडेगा में अभिभावकों की बैठक वार्डन प्रेमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि छुट्टी के बाद बच्चों को समय से विद्यालय भेजें. किसी प्रकार की समस्या हो तो वार्डन से संपर्क करें. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन कुमार गोस्वामी द्वारा बताया गया अनुपस्थित बच्चियों की सूची बनाकर उनसे संपर्क कर विद्यालय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित बच्चियों के अभिभावकों का विशेष बैठक एक सप्ताह के अंदर आयोजित करें. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए जारी सूची में अभी तक 17 बच्चियों का नामांकन नहीं हुआ है. जिसे नामांकन कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर शिक्षिका संध्या मिंज, रिसोर्स शिक्षक प्रदीप कुमार पटेल, देवमती देवी, अगस्ती लुगुन, सविता देवी, सीता देवी, कौशल्या देवी, पुजा कुमारी, जोशीमा गुड़िया, एलिजाबेथ तोपनो, मेरी गुलाब केरकेट्टा, ममता डुंगडुंग, हिना कुमारी आदि उपस्थित थे. ट्रांसफार्मर लगने पर आभार जताया कोलेबिरा. कोलेबिरा में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को हटा कर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. इससे लोगों में हर्ष है. मालूम हो कि कोलेबिरा के लोग पिछले एक पखवाड़े से बिजली कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली की समस्या से जूझ रहे थे. विभाग के द्वारा एक ट्रांसफार्मर लगाया भी गया था. किंतु चार दिन बाद ही वह ट्रांसफार्मर जल गया था. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के पदाधिकारी के द्वारा नया ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गयी. इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है