सिमडेगा. राम-जानकी मंदिर परिसर में मारवाड़ी ब्राह्मण सभा की तरफ से आठ दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव शुरू किया गया. मौके पर भगवान परशुराम की पूजा व आरती की गयी. बताया गया कि आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. मौके पर सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, श्याम लाल शर्मा, शंकर शर्मा, कृष्णा शर्मा, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, बजरंग शर्मा, कालू राम शर्मा, शिव शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शर्मा मुन्ना,रोहित शर्मा, विक्की नागवान, शंभु शर्मा, रोहित शर्मा, गेनू शर्मा, प्रकाश शर्मा, विपुल शर्मा, किशन शर्मा, वसंत शर्मा, विष्णु शर्मा, गुड्डू शर्मा, पिंकू शर्मा, सोनू शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
लोगों को दी गयी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के तरगा में मंगलवार की शाम स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. इस दौरान रोगों की जांच करते हुए नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने गंभीर बीमारियों की जानकारी देते हुए उससे बचाव के बारे में बताया. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. साथ ही स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें. मौके पर वरीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सोनू कुमार, मुखिया रौशनी कुल्लू, मुखिया सीमा डुंगडुंग, प्रमुख, वार्ड सदस्य, आकांक्षी प्रखंड के प्रखंड फेलो, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है