ठेठईटांगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर छिपी प्रतिभाओं को उभारने का काम किया जा रहा है. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से कक्षा सातवीं तक के बच्चों ने भाग लिया. बेहतर पोस्टर बनाने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके हौसला को बढ़ावा गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
बीडीओ को सौंपा समस्याओं से संबंधित ज्ञापन
बानो. भाजपा बानो मंडल व हुरदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी को ज्ञापन सौंप समाधान करने की मांग की. मौके पर बानो मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, मंडल अध्यक्ष हुरदा ओमिन सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रूपेश बड़ाइक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह बानो प्रभारी सुषमा देवी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रीना देवी, विश्वनाथ बड़ाइक, मोहन सिंह, महामंत्री बलराम सिंह, बिनय साहू, महामंत्री रेणु बड़ाइक, कल्पना तमगड़िया, नरेश देवी, पुसो देवी, बसंती देवी, महामंत्री रुकमणी देवी, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मो मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है