28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे को आमंत्रित कर रहा है पटातिरील पुल

हादसे को आमंत्रित कर रहा है पटातिरील पुल

बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के गिरदा हुरदा से ओड़िशा जाने वाले पथ पर पटातिरिल के पास बने पुल के पहुंच पथ की मिट्टी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. इसकी सूचना तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन द्वारा दी गयी और इस पर विधायक श्री गुड़िया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त सिमडेगा को दूरभाष पर संपर्क कर जल्द मरम्मत कराने की मांग की गयी है. बता दें कि गार्डवाल निर्माण के दौरान ही संवेदक पर निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इसके बावजूद संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया, जिसकी पोल पहली बरसात में ही खुल गयी. संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण ही पहली बरसात में ही पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त स्थल पर बांस की डाली लगा दी गयी है, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

बीएलओ को दी गयी पुनरीक्षण की जानकारी

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर 2026 पर एकदिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बीडीओ नूतन मिंज ने मतदाता पहचान पत्र को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के उद्देश्य व महत्व को विस्तृत रूप से बताया. प्रशिक्षण में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के कर्तव्य, घर-घर गणना के लिए विशेष जानकारियां, परिवार समूहीकरण, मतदान केंद्र नजरी नक्शा के साथ मतदाताओं को टैग करना, विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट के साथ सहभागिता सुनिश्चित करना, मतदाताओं से टेलीफोन से प्रोटोकॉल के तहत बातें करने के अलावा अन्य जानकारियां दी गयीं. मौके पर उपस्थित संजय मुकुट बिलुंग ने उपस्थित बीएलओ को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel