सिमडेगा. सामाजिक सुरक्षा कार्यालय सिमडेगा द्वारा विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत जिले के कुल 65,282 लाभुकों को मई 2025 तक के पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया. यह भुगतान डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के बैंक खातों में किया गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत 340 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत 10,122 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 51,923 लाभुक, एचआइवी एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत 57 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक लाभुक, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन पेंशन योजना के तहत 2,839 लाभुक का भुगतान किया गया. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्ध है व पेंशन राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
महिला जिलाध्यक्ष ने की मरीज की मदद
सिमडेगा. कुरडेग कोकराछेरा निवासी हेरोद खलखो किडनी बीमारी से ग्रसित होने के बाद रिम्स में भर्ती हैं. धीमी गति से इलाज से मरीज को हो रही परेशानी की शिकायत पर विधायक पत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा जी ने महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का से संपर्क कर मरीज की मदद करने की बात कही. इसके बाद जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का रिम्स पहुंच कर मरीज और उसके परिवार से मिल कर उनकी मदद की. वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए नर्सों व डाक्टरों से संपर्क कर मरीज को शीघ्र डायलिसिस करने का अनुरोध किया. डॉक्टरों ने कहा कि आज ही मरीज का डायलिसिस किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है