सिमडेगा. ठेठईटांगर पंचायत के दुंबरटोली गांव में छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के वंचित व जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना था. शिविर में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड समेत कई योजनाओं के लिए आवेदन ग्रामीणों से लिया गया. संस्था के प्रतिनिधियों ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन भरने में सहायता की. संस्था की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष ठेठईटांगर प्रखंड के गुटबहार, ठेठईटांगर व मेरोमडेगा पंचायत से 1320 लोगों का विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए आवेदन कराया गया था. इस वर्ष भी संस्था का प्रयास है कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
किसानों के बीच धान व मड़ुआ बीज का वितरण
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में आत्मा विभाग द्वारा किसानों के बीच धान व मड़ुआ बीज का वितरण किया गया. प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि सरकार कृषि को बढ़ावा देने व किसानों के आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं. इसके तहत समय-समय पर बीज, खाद व अन्य कृषि उपकरण दिये जाते हैं. इसका लाभ सभी किसानों को उठाना चाहिए. मौके पर प्रभारी बीटीएम हशीबुल अंसारी ने बताया कि 13 किसानों के बीच 52 किलोग्राम मड़ुआ व 11 किसानों के बीच 111 किलोग्राम धान बीज का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है