24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर कैंब्रिज स्कूल में मना पाई सन्निकटन दिवस

जूनियर कैंब्रिज स्कूल में मना पाई सन्निकटन दिवस

सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में मंगलवार को पाई एप्रोक्सिमेशन डे (पाई सन्निकटन दिवस) मनाया गया. इस खास मौके पर स्कूल की प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, गणित शिक्षिका लता कुजूर और सुमैया प्रवीण अन्य शिक्षक व बच्चे मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत एक दिलचस्प कहानी से हुई. यह कहानी थी गोलपुर गांव के अर्जुन नाम के एक बच्चे की, जिसे हमेशा यह जानने की जिज्ञासा रहती थी कि गोल चीजों को कैसे मापा जाये. कहानी के जरिये बच्चों को यह समझाया गया कि गोल वस्तुओं की परिधि और व्यास कैसे मापी जाती है और कैसे इन दोनों के अनुपात निकलता है. जिसे पाई कहते हैं कि बच्चों ने इस पूरी प्रक्रिया को खुद कर के देखा. बच्चों ने गोल चीजों को धागे से माप कर परिधि निकाली, फिर स्केल से व्यास मापा. इसके बाद उन्होंने गणना कर देखा कि पाई का मान लगभग हर बार 3.14 के आसपास आता है. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती केरकेट्टा ने कहा कि पाई कोई साधारण संख्या नहीं, यह हमें सोचने, नापने और समझने का तरीका सिखाती है. यही असली गणित है, जो हम जीवन में रोज देखते हैं.

इग्नू में नामांकन की तिथि एक अगस्त तक बढ़ी

सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा , सर्टिफिकेट के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नये नामांकन की तिथि एक अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. इग्नू के समन्वयक प्रो विद्याशंकर कुमार ने बताया कि इग्नू छात्रों को ऑनलाइन व ओडीएल के माध्यम से विभिन्न कोर्सों में शिक्षा प्रदान कराता है. यह 200 से भी अधिक पाठ्यक्रम ओडीएल मोड में तथा लगभग 44 पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में संचालित करता है. कहा कि अधिक जानकारी इग्नू की वेबसाइट से सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि नामांकित शिक्षार्थी के री रजिस्ट्रेशन की तिथि भी इस माह के अंत तक बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel