सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को रांची स्थित अस्पताल पहुंच कर वहां इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मिल कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी मौजूद थीं. विधायक ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज में किसी तरह की कमी न रखने का अनुरोध किया. विधायक ने विमल लकड़ा को आश्वस्त किया कि इलाज में यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो वह हरसंभव सहयोग करेंगे. उन्होंने परिजनों को भी ढांढस बंधाया और कहा कि पूरा जिला उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी विमल लकड़ा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इधर विधायक के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधक ने विधायक भूषण बाड़ा का बुके देकर स्वागत किया.
ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत कर बहाल की गयी बिजली
सिमडेगा. शहर की गुलजार गली के लिए शिव मंदिर परिसर में खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को चेंबर अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल और उनके सदस्यों के प्रयास से एक ही दिन में मरम्मत कर ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया. इससे गुलजार गली के लोगों में हर्ष है. गुलजार गली में दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी थी. गली के व्यवसायियों ने चेंबर अध्यक्ष से संपर्क किया. अध्यक्ष ने त्वरित प्रयास करते हुए बिजली विभाग को ट्रांसफाॅर्मर मरम्मत कर गुलजार गली में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की बात कही. ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी है, जिससे लोगों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है