सिमडेगा. वन महोत्सव के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में भूगोल विभाग ने शनिवार को पौधारोपण अभियान का आयोजन किया. इस हरित पहल का उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों में पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास की भावना को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल सह बरसर फादर ब्रूनो टोप्पो रहे. उनके साथ वाइस प्रिंसिपल समीर भौंरा और सहायक प्रोफेसर डॉ जयंत कश्यप भी उपस्थित थे. उन्होंने छात्रों को प्रकृति संरक्षण व जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी. सभा को संबोधित करते हुए फादर ब्रूनो टोप्पो ने कहा कि एक पेड़ लगाना केवल हरियाली नहीं, बल्कि आशा व भविष्य की दिशा में एक वादा है. डॉ कश्यप ने वनीकरण के महत्व और पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. भूगोल विभाग के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा पौधों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण हेतु सतत प्रयास करने की शपथ के साथ हुआ. वाइस प्रिंसिपल समीर भौंरा ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कॉलेज के अन्य विभागों को भी ऐसे प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है