सिमडेगा. पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार जुआरियों में सूरज प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, मो नासिर अंसारी, मो गुलरेज मियां, अत्यंत मिंज, शीतल लकड़ा व विकास कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जुआरियों के पास से 63930 रुपये बरामद किये गये. इसके अलावा दो मोबाइल, दो बाइक व ताश बरामद किये गये. मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने कहा कि एसपी के निर्देश पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जायेगी.
पेड़ से गिर कर युवक घायल, भर्ती
बानो. बांकी पंचायत के सुमिनबेड़ा निवासी युवक लीची तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिर कर घायल हो गया. परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सूचना मिलने पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना और प्रमुख सुधीर डांग बानो अस्पताल पहुंच घायल की स्थिति की जानकारी ली. डॉक्टर मनोरंजन कुमार ने बताया कि युवक के बाये आंख में चोट लगी है और नाक से काफी रक्तस्राव हो गया है. हालांकि घायल की स्थिति सामान्य है. डॉक्टर ने घायल युवक को सदर अस्पताल सिमडेगा में आई चेकअप कराने का सलाह दी. इस दौरान बानो अस्पताल में मौजूद सिविल सर्जन से जिप सदस्य और प्रमुख मिल बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने साथ ही स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है