सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में पुलिस लाइन सिमडेगा की टीम ने नाइन बुलेट कबाली रांची की टीम को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आज के खेल में मुख्य अतिथि रूप में युवा कांग्रेस के चंदन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में शीला देवी उपस्थित थे. समिति के उपाध्यक्ष शम्मीउल्लाह, महामंत्री शमसुल अंसारी, खेल प्रभारी डेनियल मिंज, प्रताप बड़ा, कृष्णा बड़ाइक, विकास बेसरा, अजीत नवरंगी और कुलदीप किंडो की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. निर्णायक की भूमिका टाटा के राजकुमार पाणिग्रही, राउरकेला से सूचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया. बुधवार को एयू फुटबॉल क्लब सिमडेगा बनाम यारों की यारी फुटबॉल क्लब रांची के बीच अपराह्न चार बजे से खेला जायेगा. आज के खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, रिंकू अग्रवाल, प्रताप बड़ा, कमल शर्मा, विकास बेसरा, अभिषेक कुमार, शंभु केशरी, संदीप मिंज आदि ने अहम भूमिका निभायी.
कर्मचारी महासंघ की बैठक तीन को
सिमडेगा. जिला कृषि कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक तीन अगस्त को होगी. संघ के सचिव सुशील कुमार सिंह ने बताया कि दिन के 11 बजे से बैठक शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है