सिमडेगा. नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह एक जुलाई को होना था, किंतु अपरिहार्य कारणों से तिथि में बदलाव किया गया है. अब प्रतिभा सम्मान समारोह एक जुलाई की जगह तीन जुलाई को होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी एम अर्शी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे वक्ता के रूप में विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे. समारोह में मैट्रिक, इंटर, बीए के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.
शिविर से नदारद रहे कई विभाग
सिमडेगा. गरजा पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत शिविर लगाया गया. इसमें सिर्फ कृषि विभाग व स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति रही, जबकि अन्य विभाग नदारद रहें. सरकार की अच्छी नीतियां हैं. लेकिन इसको लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. यह गरजा पंचायत में देखने को मिला. सभी विभागों को गरजा पंचायत में उपस्थित होना था. यह स्थिति सरकारी आदेश की अवहेलना है. ऐसे में जनता को कैसे लाभ मिलेगा. ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा प्रशासन द्वारा शिविर के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है