सिमडेगा. शहर के नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एक जुलाई को अपराह्न 10.30 बजे से किया गया है. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर समेत अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, समाजसेवी राजेश शर्मा, नागपुरी फिल्म निर्माता निदेशक राम नायक मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
हुरदा में निकाली गयी रथयात्रा
बानो. प्रखंड के हुरदा स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर से रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ स्वामी, भगवान बलभद्र व माता सुभद्रा के विग्रहों को पुरोहित गोपाल दास व दुर्योधन दास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नौ दिनों तक के लिए स्थापित किया गया.
ट्रांसफाॅर्मर खराब, कई इलाके अंधेरे में
कोलेबिरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग चेकनाका के पास लगा विद्युत ट्रांसफाॅर्मर में खराबी आ गयी है. परिणाम स्वरूप कोलेबिरा के आधे हिस्से में पिछले 36 घंटे से बिजली नहीं है. इससे स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने से साहू मोहल्ला, थाना, भंवरपहाड़ रोड, बेसिक स्कूल कॉलोनी, बीआरसी कोलेबिरा, मेन रोड कोलेबिरा के अलावा अन्य सरकारी कार्यालय में विद्युत आपूर्ति ठप है. दूसरी ओर बिजली नहीं होने से व्यावसायिक वर्ग भी काफी परेशान हैं. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने चंदा संग्रह कर खराब ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए सिमडेगा भेज दिया है. किंतु खराब ट्रांसफार्मर को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. ग्रामीण जिले के उपायुक्त से इस ओर पहल करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है