28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शनिचर राजस्व ग्राम अध्यक्ष व रुपेश बने वन समिति अध्यक्ष

शनिचर राजस्व ग्राम अध्यक्ष व रुपेश बने वन समिति अध्यक्ष

बानो. प्रखंड के कानारोवां पंचायत के उत्क्रमित उवि मैदान में ग्रामसभा अध्यक्ष चयन के लिए ग्रामसभा का आयोजन उपाध्यक्ष जॉन मुंडा की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में शनिचर समद को राजस्व ग्राम अध्यक्ष व रूपेश बड़ाइक को वन समिति अध्यक्ष बनाया गया. सभा में उपस्थित पदाधिकारी अपने विचार व्यक्त किये. ग्रामसभा मोबाइलाइजर विकास मघइया ने सीएनटी एक्ट व पीइएसए एक्ट पर प्रकाश डालते हुए लोगों को ग्रामसभा के महत्व को बताया. सभा अध्यक्ष जॉन मुंडा ने भारत के संविधान में वर्णित पांचवीं अनुसूची के बारे में बताया. मानकी मुंडा राजा व सुशील समद द्वारा भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा, लोकाचार एवं ग्रामसभा की जिम्मेवारी की जानकारी दी. कहा कि ग्रामसभा हमारी पारंपरिक सभा है, जहां आदिवासी व मूल निवासियों का अधिकार विद्यमान है. सभा में ग्रामसभा सचिव, जकरियास समद, क्रिस्टोफर सिंदुरिया, रूपेश बड़ाइक, सुजीत सिंह, हेमंत सिंह, दीपक टोपनो, वार्ड सदस्य सलन बागे, राहिल समद, तेलानी लुगुन, बिलकन समद , समरनाथ बड़ाइक, सुरेश समद, बेंजामिन लुगून, बिरसा पहान, हिजकेल हेंब्रम, जॉनी लुगून, शिवशंकर सिंह आदि मौजूद थे.

अधिक बारिश से गार्डवाल ध्वस्त

जलडेगा. प्रखंड के सावनाजारा उदीटोली में अधिक बारिश होने से गांव से मुख्य सड़क तक आनेवाले रास्ते पर बना गार्डवाल ध्वस्त हो गया. फलस्वरूप रास्ता के ऊपर से पानी बहाव होने से जगह-जगह सड़क टूट गयी है. फलस्वरूप गांव के ग्रामीणों को आवागमन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के बलमदीना डांग, असाववंती कंडुलना, अजीत डांग, सुभेन डांग, जुनूल डांग, दयामणि डांग, नीलमणि डांग समेत अन्य लोगों ने पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड प्रशासन से गार्डवाल व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel