सिमडेगा. राम-जानकी मंदिर परिसर में श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक पवन जैन मोहित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री श्याम मित्र मंडल की नयी समिति का गठन किया गया. इसमें ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश गोयल, श्याम लाल शर्मा, कैलाश अग्रवाल, अमरनाथ बामलिया, बजरंग बंसल, विजय अग्रवाल, राधे श्याम मित्तल, अशोक जैन को सरंक्षक, पवन जैन (मोहित) को अध्यक्ष , राजेश शर्मा, पवन जैन ( राज), पवन मित्तल, रवि गोयल, मुरारी बामलिया, अशोक अग्रवाल, मुकेश चौधरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल को उपाध्यक्ष, संजय शर्मा को सचिव, महेश बंसल, राज कुमार गुप्ता, शरत वामलिया, सौरभ बंसल, विकास मातनहेलिया को सह सचिव, प्रदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल, अनिल माजरिया, अमित चौधरी, रजनीश चादीवाला, अर्जुन केशरी को सह कोषाध्यक्ष, नरेश शर्मा नरेशी, दीपक अग्रवाल को मीडिया प्रभारी, आचार्य वासुदेव गौतम, आचार्य विद्या बंधु शास्त्री को पुरोहित, विमल जैन, संजय जैन, अनूप मित्तल, गुलाब जैन, राहुल अग्रवाल, नमन वोंदिया, सचिन शर्मा को पूजा प्रभारी बनाया गया. कार्यकारिणी समिति में विनोद अग्रवाल, बजरंग शर्मा, राजेश जालान, महेश शर्मा, राकेश चांदिवाला, गोपाल सेन, शंकर सेन, राजेश अग्रवाल, बसंत शर्मा, अंकित पिथरिया, आशीष शर्मा, भोला केशरी, मनीष साहू, बिजू अग्रवाल, हर्ष जैन, कृष्णा जैन, राजेंद्र बामलिया, संजय मातनहेलिया, वतन शर्मा, जय चांदीवाला को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है