सिमडेगा. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की बैठक संजय बडालिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संजय बडालिया ने पूर्व के वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी लोगों के सहयोग से उन्होंने कांवरिया सेवा संघ ने 25 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के साथ 25 वर्ष पूर्व कांवरिया सेवा संघ ने ओड़िशा के वेदव्यास से सिमडेगा सरना मंदिर तक कांवर यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद संजय बडालिया ने सबके समक्ष नयी समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. तत्पश्चात सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें दिनेश कुलूकेरिया, संजय बडालिया, राजेश शर्मा, संजय अग्रवाल उर्फ पप्पू, पवन जैन, मुरारी बामलिया को संरक्षक बनाया गया. प्रसन्न कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू को अध्यक्ष, सत्येंद्र रोहिल्ला को सचिव, मुकेश कुमार वर्णवाल को कोषाध्यक्ष, प्रदीप सिंह , सोनी वर्मा, कुणाल सिंह, मुकेश प्रसाद को उपाध्यक्ष, हरि सिंह, दीपक प्रसाद, रितेश अग्रवाल को सह सचिव, सुधीर जैन को सह कोषाध्यक्ष चयनित किया गया. कांवरिया सेवा संघ की अगली बैठक महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में 15 जुलाई को संध्या 7.30 बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की जायेगी.
पादरी मुकुट कंडुलना बने धर्म जिला सचिव
बानो. सीएनआइ चर्च पारिस में जिलास्तरीय त्रिमासिक बैठक हुई. अध्यक्षता कामडारा धर्म जिला चेयरमेन अशोक मानकी ने की. अतिथियों का स्वागत मुखिया कृपा हेमरोम की अगुवाई में महिला मंडली ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए माला पहना कर किया. बैठक में बानो सीएनआई चर्च के पादरी मुकुट कंडुलना को धर्म जिला सचिव बनाया गया. मौके पर बिरजो कंडुलना ने बताया कि धर्म जिला की जिलास्तरीय बैठक हर तीन माह के बाद अन्य पारिस में होती है. बैठक में तीन माह के अंतराल में संगठन समितियों द्वारा किये कार्यों की समीक्षा की जाती है. समीक्षा रिपोर्ट डायसिस ऑफ छोटानागपुर रांची के कार्यालय कक्ष में सौंपी जाती है. श्री कंडुलना ने बताया कि बैठक में संस्था द्वारा संचालित विद्यालय, होस्टेल, अस्पताल आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में केरसई, किनकेल पारिस पादरी सुधीर लकड़ा, रामतोलोया पारिस पादरी एंड्रियास टुटी, कामडारा पारिस पादरी बरनाबस हंस, धर्म जिला चेयरमेन अशोक मानकी, कामडारा तपकरा पारिस पादरी मनु महेश हांसदा, रनिया पादरी जोसेफ नाग, संतोष भुइंया, बानो पारिस पादरी मुकुट कंडुलना, सीएनआई चर्च पारिस सचिव रोशन हंसा, पूर्व सचिव प्रेमानंद शील तोपनो, प्रचारक दिलबर हेमरोम, प्रचारक इपील हेमरोम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है