सिमडेगा. जैक ने मंगलवार को मैट्रिक का परीक्षाफल जारी किया. इसमें जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस वर्ष तीन विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है, जिनमें एसएस प्लस टू उवि बानो के प्रियांशु कुमार साहू, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की छात्रा भारती कुमारी और सुमंत सिंह शामिल हैं. इसके अलावा एसएस उवि कोलेबिरा के आशीष कुमार ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. उवि बोलबा के मनीष कंडुलना ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के अनुज कुमार साहू ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, यूसी सामटोली के जयंती मांझी ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. विद्यार्थियों के प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा विभाग समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.
आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनूंगा : प्रियांशु
बाजार हाट करने वाले अनूप कुमार साहू व रीता देवी के पुत्र एसएस प्लस टू उवि बानो के छात्र प्रियांशु कुमार साहू ने जिले में टॉप स्थान प्राप्त करने के बाद कहा कि वह पढ़-लिख कर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने सफलता श्रेय माता-पिता के अलावा विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता पायी जा सकती है.
प्रशासनिक पदाधिकारी बनना चाहती हूं : भारती
शहर के ठाकुरटोली निवासी सुदर्शन सिंह व संजोती देवी की पुत्री व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा भारती कुमारी ने कहा कि वह पढ़ लिख कर प्रशासनिक पदाधिकारी बनना चाहती है. उन्होंने सफलता श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. कहा कि वह प्रशासनिक पदाधिकारी बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है