24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान : विधायक

जलडेगा में जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित

जलडेगा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, सीओ शंभु राम, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान होगा. इसके लिए नीतियां बनी हुई हैं. समस्याओं के समाधान के लिए पहली कड़ी वार्ड व मुखिया हैं. अपनी समस्याओं को प्रमुख व जिप सदस्य के समक्ष भी रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत या प्रखंड स्तर पर कोई भी कर्मी रिश्वत मांगने, राशन दुकानदारों द्वारा कम राशन देने की लिखित शिकायत करें, तो उनकी शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इसके लिए वह स्कूलों का भी दौरा करेंगे. कहा कि इंग्लिश, गणित व विज्ञान विषय को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, सीओ शंभु राम समेत कई अन्य लोगों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से गीत व नृत्य के साथ किया गया. जनता दरबार में पांच लोगों को सामुदायिक वन पट्टा व तीन लोगों को केसीसी लोन दिया गया. जेएसएलपीएस के तहत फूलो झानो योजना के तहत एक लाख रुपये तथा रिवाइवल फंड के तहत 27,500 रुपये का चेक वितरित किया गया. मौके पर मो शमी आलम, रावेल लकड़ा, अवध कुमार साहू, सुशील जड़िया, अर्जुन होरो, अमर तोपनो, रहीम खान, कमरूद्दीन खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel