सिमडेगा. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कंचन सिंह ने जनता दरबार लगा कर आमजनों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन पर अवैध कब्जा, जमीन का बंटवारा, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने, आइएफसी कोऑर्डिनेटर में अनियमित बहाली, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना का लाभ दिलाने, नया राशन डीलर का चयन, उग्रवादी हिंसा में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने, खराब जलमीनार की मरम्मत, बकाया मानदेय भुगतान, दैनिक मजदूरी की बकाया राशि का भुगतान और नल जल योजना के तहत पानी आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें शामिल हैं. उपायुक्त ने सभी आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का नियम के अनुसार शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से लेने और समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया.
रक्तदान सह जागरूकता शिविर आज
सिमडेगा. मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर शाखा व उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन 10 जून आनंद भवन सिमडेगा में किया गया है. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. सिमडेगा जिले के नागरिकों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है