23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्याओं को शीघ्र निष्पादन किया जायेगा : डीसी

साप्ताहिक जनता दरबार में सुनीं फरियादियों की समस्याएं

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय भवन में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें शहरी क्षेत्र के साथ सुदूरवर्ती इलाकों से आये आमलोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं. उपायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में विभिन्न विषयों से संबंधित समस्याएं सामने आयीं. इसमें जमीन पर अवैध कब्जा, बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलाने, जमीन के आपसी बंटवारे, आवास योजना का लाभ, अग्नि पीड़ित दुकानदारों को नगर परिषद से नयी दुकान उपलब्ध कराने, जमीन व घर से बेदखल करने, साप्ताहिक बाजार में दुकान नहीं लगाने देने, प्रज्ञा केंद्र संचालन के लिए आइडी उपलब्ध कराने, छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने और पीला राशन कार्ड बनाने जैसे मामले शामिल थे. साप्ताहिक सिमडेगा बाजार में दुकान नहीं लगाने देने को लेकर दुकानदारों ने नगर परिषद के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि बाजार में केवल निर्धारित व खाली स्थान पर ही दुकानें लगायी जायें. सड़क किनारे या सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह बाजार में बने शेड और निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगायें. जनता दरबार में लगभग 20 लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. मौके पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, नप प्रशासक समीर बोदरा समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel