सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह मंगलवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज के विशेष आमंत्रण पर उनके कार्यालय पहुंचीं. पेंशनर समाज के सभी सदस्यों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. स्वागत के दौरान सदस्यों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया व पुष्पगुच्छ भेंट कर खुशी और सम्मान व्यक्त किया. उपायुक्त के आगमन से समाज के सभी सदस्यों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर पेंशनर समाज के सदस्यों ने उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद उन्होंने समाज के वरिष्ठ नागरिकों के बीच समय निकाल कर आकर उनका मान बढ़ाया है. पेंशनर समाज के सदस्यों ने इस दौरान उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वर्तमान भवन छोटा पड़ गया है और समाज के कार्यक्रमों के संचालन करने में असुविधा हो रही है. अतः भवन विस्तार की जरूरत है. साथ ही पेंशन स्वीकृति, समय पर भुगतान व पेंशन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य कठिनाइयों को समाज के सदस्यों ने सामने रखा. सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उपायुक्त श्रीमती सिंह ने भरोसा दिलाया कि पेंशनर समाज की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनके आशीर्वाद से ही समाज व प्रशासन को सही दिशा मिलती है. मौके पर जिलाध्यक्ष इग्नेस तिर्की, सचिव रामकैलाश राम, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सुरेश कुमार चौधरी, अगस्तुस एक्का, रामविलास शर्मा, साधु मालवा, एतवा मांझी अर्जुन मिस्त्री, रामायण पांडेय, तारकेश्वर तिवारी, योगेंद्र मेहरा, मेर्खाआलो वाड़ा, मार्था लुगून उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी