27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवन व पूजन कर की गयी सुख-समृद्धि की कामना

नगर भ्रमण व भंडारा के साथ चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

बानो. प्रखंड के बरसलोया स्थित राम-जानकी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ महोत्सव नगर भ्रमण व भंडारा के साथ संपन्न हो गया. समापन पर पुरोहित ने हवन व पूजन करा गांव की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. नगर भ्रमण की शुरुआत यज्ञ स्थल से की गयी. नगर भ्रमण में शामिल लोग मुख्य चौक, नीचेटोली, ऊपरटोली होते हुए राम-जानकी चौक पहुंचे, जहां भंडारा का आयोजन किया गया. अखंड हरिकीर्तन में बरसलोया बस्ती, रामजड़ी, बानो, भिजपुर, केतुंगा समेत झारखंड व ओड़िशा की कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं. पुजारी पवन शर्मा, अवधेश अवधेश पाढ़ी ने पूजा संपन्न करायी. यजमान की भूमिका अमित सिंह व उनकी धर्मपत्नी विनिता देवी ने निभायी. मौके पर मुख्य पुजारी पवन शर्मा, अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नीतीश दास, सचिव युधिष्ठिर सिंह, महामंत्री रोहित साहू, संरक्षक राधेश्याम साहू, प्रमोद साहू, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, शंभू नाथ साहू, रोहित सिंह, सकिंद्र ओहदार, अभिषेक साहू, विक्रम साहू, शुभम साहू, संगम साहू, कपिल साहू, अमित सिंह, संजू राम, आदर्श साहू, सुनील सिंह, स्मिथ कुमार सोनी, रामलाल साहू, राहुल सोनी, संतोष मिश्रा, दशरथी साहू, मनीष साहू, चिंता मणि सोनार, बिट्टू साहू, पूजा व्यवस्था अयोध्या सोनार, रूपेश गोप, सुधांशु शेखर आचार्य, मनीष साहू,, नीरज साहू, पूरन साहू रूपू सोनार , श्याम शिखर सोनार, नरेश साहू, सूरज सोनी, पर्सन साहू, नीति कुमारी, श्रुति कुमारी, नंदिनी कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे. इधर, राम-जानकी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गांव की युवतियों भगवान श्रीराम व माता सीता की रंगोली बना कर परिसर को अत्यधिक सुशोभित कर दिया. भव्य रंगोली को बनाने में गांव की नीति कुमारी, श्रुति कुमारी, नंदनी कुमारी, रानी कुमारी व अन्य लड़कियों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel