सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल संरक्षण गृह समेत अधिसूचित स्थलों की सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में बाल संरक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उसे और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व जिम्मेदारी से निर्वहन करने को कहा. बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और मानसिक विकास को लेकर विशेष जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संरक्षण गृह में रह रहे बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई और योग में शामिल किया जाये, ताकि उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई या योग में भाग नहीं लेते, उन्हें कुछ समय के लिए अनुशासनात्मक रूप से रूम से बाहर रखा जाये, ताकि वे इन गतिविधियों की महत्ता को समझ सकें और भागीदारी के लिए प्रेरित हों. बैठक के अंत में उपायुक्त ने नियमित निगरानी और समय-समय पर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ, डीएसपी, समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
आधार नामांकन की प्रगति की समीक्षा की
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रहे आधार नामांकन और अद्यतन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड आज विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का आधार बन चुका है. अतः यह आवश्यक है कि सभी पात्र नागरिकों का समय पर आधार पंजीकरण हो और उसमें कोई त्रुटि न हो. उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, बैंक, पोस्ट ऑफिस और पंचायत स्तर पर बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य वंचित वर्गों का आधार नामांकन और अद्यतन कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है