बोलबा. बोलबा प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. इसका उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत भाषण अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक ने किया. विधायक समेत अन्य प्रतिनिधियों ने जनता दरबार में लगाये गये सभी स्टॉलों का अवलोकन किया. साथ ही संबंधित विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि वह अपने काम को ईमानदारी पूर्वक करें और अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें. विधायक ने कहा कि किसी तरह की समस्या होती है, तो उनसे संपर्क करें. झामुमो के सचिव जैनुल अंसारी ने प्रखंड की समस्याओं को लेकर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने बताया कि आलिंगुड़ से ओड़िशा बॉर्डर तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. बोलबा में ट्रांसफाॅर्मर जलने बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि सभी को पांच किलो राशन मिल रहा है कि नहीं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि डीलर द्वारा एक किलो राशन प्रत्येक व्यक्ति से काट कर दिया जाता है. इस पर विधायक ने अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल इसकी जांच कर संबंधित डीलर पर कार्रवाई करें. उन्होंने हाथी प्रभावित किसानों से अपील की कि जंगली इलाके में धान की खेती नहीं हो पाती है. वह ग्रामीण लाह की खेती करें. विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, मोहम्मद शमी आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ डॉक्टर सुषमा आनंद किया. मौके पर प्रमुख सुनीता केरकेट्टा, विपिन पंकज मिंज, संजय कुजूर, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास, मुखिया शशि कला तिर्की, सूरजन बड़ाइक, विनोद बड़ाइक, शांति देवी, स्नेह लता केरकेट्टा, थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू, अरुण बड़ाइक, राहुल बड़ाइक, दीपक साहू, नावेद अंजुम अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है