सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर चुनाव प्रभारी विशाल यादव ने झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. सिमडेगा चुनाव प्रभारी विशाल यादव ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गयी है. यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला व राज्य स्तर पर कराये जायेंगे, जिनका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है. भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है. यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता व स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे. इसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. विशाल यादव ने कहा कि यह राहुल गांधी का एक सार्थक सोच है, जिससे मध्यम वर्ग के परिवार के युवा को भी देश व प्रदेश की राजनीति में आने का मौका मिलेगा. उन्होंने चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया कि नामांकन अभियान 27 जून से तीन जुलाई तक चलेगा. आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 27 जून से चार जुलाई तक, नामांकन के अंतिम रूप देने की तिथि नौ जुलाई होगी. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गयी है. मौके पर जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सोनल लकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा आयोग सदस्य विशाल तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, सोशल मीडिया चैयरमेन सह जिला प्रवक्ता रंणधीर रंजन, प्रवक्ता अरविंद लुगून, जिला उपाध्यक्ष जोनसन मिंज, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस वारिस रजा, विधायक प्रतिनिधि मो शहजाद, उपाध्यक्ष विजय बेक, सांस्कृतिक जिलाध्यक्ष विजय बड़ाइक, अल्पसंख्यक महासचिव मो अफजल, सोशल मीडिया कोर्डिनेटर आशीष सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी