बानो. बानो में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. इसको लेकर कार्यशाला हुई, जिसमें बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार, जीएसपीएल के बीपीएम कुंदन भगत उपस्थित थे. कार्यशाला में लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया. अतिथियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशे की लत से होनेवाले दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना है. साथ ही नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. जीएसपीएल के सभी प्रखंड स्तरीय कर्मी, साथ ही सेतु दीदी, जेंडर सीआरपी नवजीवन सखी तथा तीनों संकुल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे. अभियान अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न पंचायतों में जन जागरूकता रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, वीडियो प्रदर्शन व संगोष्ठियां आयोजित की जायेंगी. मौके पर आइसीआरपी रीना देवी, जीएसपीएल सीसी तुलसो मांझी, बालमुकुंद सिंह, जेंडर सीआरपी देवंती कुमारी, एलिसाबा मगहिया आदि उपस्थित थे.
पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया
बानो. थाना गेट के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में हेलमेट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक समेत अन्य कागजातों की जांच की गयी. थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक चालकों को हेलमेट लगा कर वाहन चलाने की हिदायत दी गयी. उन्होंने कहा कि नशापान कर और बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जाने पर चालान काटते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है