ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के केरया में शनिवार को रथयात्रा निकाली गयी. मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हरि बोल के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. अपराह्न 4.30 बजे धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. जगन्नाथ मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पुरोहित अर्जुन दुबे, गोविंद दुबे, यजमान , मुकुंद सिंह, चंद्रभान सिंह ने पूजा के बाद दर्शन के मंदिर का पट खोल दिया गया. भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद तीनों विग्रहों को रथ की परिक्रमा कराने के बाद रथ में स्थापित कर रथयात्रा निकाली गयी. महिला व पुरुष सैकड़ों भक्त रथ खींचते हुए मौसीबाड़ी तक ले गये. ओड़िशा हेठबहाल की कीर्तन मंडली ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करते हुए हरिकीर्तन किया गया. रथ यात्रा के मौके पर मंदिर परिसर में मेला लगाया गया था, जहां बच्चों के खिलौने, खेल तमाशे, श्रृंगार दुकान, मिठाई, पूजा सामग्री, फुचका चाट आदि की दुकानें लगी हुई थीं. रथयात्रा को संपन्न कराने में काशीनाथ सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, रामा बड़ाइक, जिप सदस्य कृष्णा बड़ाइक, शिवचरण सिंह, संदीप बड़ाइक, सोमरू सिंह, योगेश नायक, रामप्रसाद सिंह, दामोदर सिंह, रमेश बड़ाइक, सुदर्शन बड़ाइक, रामेश्वर सिंह, सोनू नायक, राज नायक, काशीनाथ सिंह, संदीप सिंह, रामा सिंह, राजेश्वर सिंह, योगेश सिंह, समरूप सिंह, शिवचरण सिंह, फिरनाथ सिंह, पियरचंद बड़ाइक समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रथयात्रा व मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने लिए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है