23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमेडगा : रौतिया समाज विकास ग्राम की बैठक में ठाकुर प्रसाद अध्यक्ष व रामकिशोर बने सचिव

दो अक्टूबर को गुमला जिले में होने वाले संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.

सचिवप्रतिनिधि, बानो

प्रखंड के भूरसाबेड़ा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास ग्राम समिति की बैठक भीष्म सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्राम समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह, सचिव रामकिशोर सिंह व कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में सुखदेव सिंह, रामनाथ सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश्वरी सिंह, मेघनाथ सिंह, धनेश्वर सिंह, गोविंद सिंह, देवचंद सिंह, राजू सिंह व महाप्रसाद सिंह को चुना गया. बैठक में 20 अक्टूबर से बानो एसएस उवि मैदान में होने वाले तीन दिवसीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. दो अक्टूबर को गुमला जिले में होने वाले संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.

जलडेगा : आगामी कार्य योजनाओं से कराया अवगत

प्रखंड कार्यालय सभागार में लीड्स संस्था की बैठक बुधवार को हुई. बैठक का उद्घाटन सीओ डॉ खगेन महतो, उपप्रमुख शशि बंडिग, मुखिया बिपिन बंडिग, संस्था के प्रोग्राम मैनेजर नीरजा द्वारा संयुक्त रूप से किया. प्रोग्राम मैनेजर नीरजा ने प्रखंड के 25 गांवों में अगले तीन वर्षों में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को समन्वय बना कर कार्य करने से संबंधित जानकारी दी. सीओ डॉ खगेन महतो ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को सहारनीय बताया. मौके पर संतोष कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, कलिंद्र प्रधान, कुलदीप सुरीन, शिक्षक भरत महतो, राजेश कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम सभा के लोग, जनप्रतिनिधिगण, जेएसएलपीएस कर्मी, महिला पर्यवेक्षिकाएं आदि उपस्थित थे.

Also Read: सिमडेगा में PLFI उग्रवादियों ने रेलवे ट्रैक के कार्य में लगे पोकलेन को जलाकर किया खाक, पुलिस जांच में जुटी
पीएम आवास निर्माण कार्य की समीक्षा

प्रखंड के कोनमेरला पंचायत सचिवालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक मुखिया अनिमा तोपनो की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में पीएम आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. मौके पर अधूरे आवास को जल्द पूरा कराने को कहा गया. पंचायत में 28 पीएम आवास अधूरे हैं, जिसमें एक पूरा हो गया है. अन्य आवासों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लाभुकों की परेशानियों को समझते हुए उसका समाधान करते हुए आवास निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया. बैठक में पंचायत सचिव अमित आशीष डुंगडुंग, रोजगार सेवक रामकुमार गुप्ता, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन होरो, रौशन खड़िया मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel