27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्र पैसे नहीं मिले, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा : संयोजक

ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर निकाला गया जुलूस

बानो.

सहारा, एपीलाइन, पल्स, साईं प्रकाश जैसी ननबैंकिंग कंपनियों में जमा रुपये की वापसी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस जयपाल सिंह मुंडा मैदान से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय तक गया, जहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. जुलूस का आयोजन झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच के बैनर तले किया गया, जिसका नेतृत्व शिव चंद मांझी व इंद्रावती देवी कर रहे थे. मौके पर लोगों ने मेहनत का पैसा वापस दो, सरकार होश में आओ, इंकलाब जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने नौ जून 2025 को वीर बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर रांची में होने वाले राजभवन मार्च में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. जुलूस में नीरज गुड़िया, अजय बिलुंग, प्रकाश जोजो, अनु डांग, मनफोट लकड़ा, सुदर्शन डांग, बहमनी सुरीन, सुखमंती देवी, कौशल्या देवी, एंजिला सुरीन शामिल थे.

विश्व हिंदू परिषद का धरना आज

सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में नगर परिषद कार्यालय समक्ष 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिला मंत्री कृष्ण शर्मा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम के बहाने हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है. हिंसा व दंगों की वजह से हजारों हिंदू परिवारों को अपने ही राज्य में निर्वासित होना पड़ रहा है. श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते पीड़ितों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है. हिंदू समाज के जीवन, सम्मान व संपत्ति की रक्षा ऐसे वातावरण में असंभव है. इसके के विरोध में धरना का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel