सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने सदर प्रखंड के जोकबहार पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रही गतिविधियों की विशेष जानकारी ली. उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गड्ढा खुदाई, पौधारोपण, इंटरक्रॉपिंग, जलकुंड निर्माण, मानक अनुरूप योजना बोर्ड से संबंधित सभी कार्यों में गति लायें, ताकि योजना का लाभ समय पर ग्रामीणों को मिल सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप व पारदर्शी ढंग से हों. उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे और सभी को उनका पक्का मकान मिले. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री की बहुत ही महात्वाकांक्षी योजना है, जो ग्रामीणों के लिए रोजगार का प्रमुख साधन हैं. निरीक्षण के दौरान बीडीओ समीर रेनियर खलखो, पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है