26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब जलमीनारों व चापानलों को दुरुस्त करें : डीसी

जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्याओं से निबटने के लिए प्रखंड स्तर पर की गयी तैयारी की जानकारी उपायुक्त ने प्राप्त की. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 1421 खराब चापानलों में से 55 की मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर जलमीनार भी ठीक की गयी हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी में किसी पंचायत व गांव के लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए 10 टीमों का गठन किया जा रहा है. यह टीम पंचायत व गांव में जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी, वहां 24 से 48 घंटे के अंदर खराब चापानल व जलमीनार मरम्मत करेंगे. उपायुक्त ने गठित टीम का हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. समीक्षा में उपायुक्त ने बासेन एमवीएस जलापूर्ति स्कीम को 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता को जिला पंचायती राज पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए खराब जलमीनारों व चापानलों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया. जिला अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 9686 के विरुद्ध 7351 लाभुकों जिला कार्यालय से स्वीकृति दी गयी है. शेष बचे 2335 लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर जिला स्तर से स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, जिला समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel