24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरना स्थल घेराबंदी की मरम्मत कार्य शुरू

सरना स्थल घेराबंदी की मरम्मत कार्य शुरू

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के बंदरचुआं पंचायत डुरीलारी गांव में आइटीडीए योजना अंतर्गत 24 लाख, 95 हजार की लागत से बने सरना स्थल की घेराबंदी की गयी थी. किंतु उक्त घेराबंदी अधिक बारिश के कारण कारण गिर गयी. इस खबर को सात जुलाई को प्रभात खबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. अखबार में खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और घेराबंदी कार्य करने वाले एजेंसी को फटकार लगाते हुए टूटे घेराबंदी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. प्रशासन के निर्देश पर एजेंसी के द्वारा मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इसका निरीक्षण कनीय अभियंता नितेश कुमार ने किया. अभियंता के देख-रेख में घेराबंदी मरम्मत कार्य किया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा नियमों की दी गयी जानकारी

सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला, कार्यालय अधीक्षक राम निवास मिश्र व जिला सड़क सुरक्षा कर्मियों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आये अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य अभ्यर्थियों को यातायात के नियमों, वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, संकेत चिह्नों की जानकारी और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना था. प्रशिक्षण के दौरान हिट एंड रन, ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे नियमों के उल्लंघन से होने वाले खतरे और कानूनी परिणामों की जानकारी दी गयी. अंत में सभी अभ्यर्थियों ने यह संकल्प लिया कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel