सिमडेगा. नालसा व झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने सभी मध्यस्थ के साथ बैठक की. बैठक में सचिव ने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले अभियान में सुलह योग्य मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर करायें. इसके लिए प्राधिकार द्वारा मामले के दोनों पक्षों को सूचना भेज कर मध्यस्थता केंद्र में पहुंचने की बात कही जा रही है. सचिव ने कहा कि अदालत में लंबित जिन मामलों को अदालत द्वारा सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए मध्यस्थता केंद्र भेजा जाता है, तो मध्यस्थ यह कोशिश करें कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर उसका निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि वादकारियों के साथ एक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करें तथा उनके विवादों के कारणों को जानने की कोशिश करें. इसके बाद उसके निवारण की दिशा में काम करें. सचिव ने बताया कि 90 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में वैवाहिक, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, व्यवसायिक विवाद, सेवा से संबंधित, समझौता योग्य आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा, बेदखली समेत अन्य सिविल मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बैठक में संजय महतो, रामप्रीत प्रसाद, प्रदुम्न सिंह, शकील अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी