सिमडेगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व जेएमएम के वरिष्ठ नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शोक जताते हुए कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी के हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के एक युग का अंत हो गया. शिबू सोरेन एक आंदोलन और एक जीवंत चेतना थे. आपका जाना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, एक युग का अंत है. जल, जंगल व जमीन के लिए जद्दोजहद में आदरणीय गुरु जी हमेशा अनुकरणीय रहेंगे. उनका जीवन संघर्ष, सेवा और स्वाभिमान की प्रेरणा रहेगा. झारखंड की अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान के लिए उनका संघर्ष इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें.
शिबू सोरेन ने हमेशा उपेक्षित समाज को आवाज दी : भूषण बाड़ा
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाचार सुन कर मन स्तब्ध है. दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक थे. उनकी जीवन यात्रा हम सबके लिए मार्गदर्शक रही है. विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन ने सदियों से उपेक्षित समाज को आवाज दी. संघर्ष की मशाल थामी और झारखंड को एक नयी पहचान दिलायी. आज उनके चले जाने से देश ने न केवल झारखंड, बल्कि देश ने एक महान जननायक, एक सच्चा सपूत और एक आध्यात्मिक पिता को खो दिया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों व अनुयायियों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है