सिमडेगा. सदर प्रखंड के मुड़िया पल्ली में फादर सुमन कुमार कुल्लू के पुरोहिताई जीवन के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा शामिल हुईं. विधायक ने फादर सुमन कुमार कुल्लू को बुके भेंट कर सम्मानित किया. कहा फादर सुमन कुमार कुल्लू ने बीते 25 वर्षों में न केवल मसीही समाज के बीच आध्यात्मिक सेवाएं दी हैं. बल्कि समाज के हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की दिशा में प्रेरित किया है. उनकी सेवा भावना व समर्पण अनुकरणीय है. कांग्रेस पार्टी की जिला पर्यवेक्षक रामा खलखो व जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी फादर सुमन कुमार कुल्लू को बधाई दी. फादर सुमन कुमार कुल्लू ने अपने सभी सहयोगियों और मसीही समाज के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा यह 25 वर्ष की यात्रा ईश्वर की कृपा और सभी के सहयोग से ही संभव हो सका है. मौके पर फादर सुशील गुड़िया, फादर हेरमन खलखो, जिला प्रवक्ता अरविंद लुगून, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, शीतल एक्का, शीतल तिर्की, संजय तिर्की, मुक्ता तिर्की, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, सोभेन तिग्गा, सिलबेस्टर केरकेट्टा, जॉन सोरेंग, अनुपमा तिर्की, अजय किस्पोट्टा, अनिल किड़ो समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है