27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री

कृषि मंत्री ने जिला कांग्रेस कार्यालय में की प्रेसवार्ता

सिमडेगा. सिमडेगा दौरे पर आयी कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की प्रिंस चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग की ओर से बहुत सारी कमियां निकल कर आयी हैं. मगर उनलोगों को मार्गदर्शन भी दिया गया है, ताकि आनेवाले समय में उन गलतियों को दोबारा न दोहराया जाये. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे पिछड़े इलाके में जहां पलायन व गरीबी अधिक है. इसके लिए योजनाओं पर काम करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि किसानों को सरकारी योजना का लाभ देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है. कहा कि अधिकारियों को किसानों व गरीबों के हित के लिए काम करने का निर्देश दिया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य कर जिले से पलायन की समस्या को दूर किया जा सकता है. वक्फ संशोधन बिल पर बंगाल में हो रही घटना को लेकर किये गये सवाल के जवाब में कहा कि वक्फ संशोधन बिल विरोध में प्रदर्शन के नाम पर वह हिंसा का समर्थन नहीं करती हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. वक्फ संशोधन बिल का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. मंत्री हफीजुल हसन द्वारा संविधान और शरीयत पर दिये गये बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है. उन्होंने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के व्यक्तिगत बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती हैं. सभी लोगों के अपने धर्म के प्रति निष्ठा होती है, इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने बालू की समस्या पर कहा कि नन टैक्स पेयर को नि:शुल्क होगी बालू की आपूर्ति. बालू के लिए अबुआ आवास या मनरेगा योजना के लिए जनता को बालू के लिए परेशान नहीं होना है. लाभुक या नन टैक्स पेयर ग्रामीण बीडीओ के यहां आवेदन देकर बालू का निःशुल्क उठाव कर सकते हैं. लेकिन किसी हाल में हाइवा और बड़े वाहनों से बालू को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने जिले में 108 एंबुलेंस के सुविधा पर मिल रही शिकायत पर कहा कि जिले के उपायुक्त को इस संबंध में निर्देशित किया जायेगा कि जिले में 108 एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त की जाये. इसके बाद भी अगर लगातार शिकायतें आयेंगी, तो सरकार इस पर ठोस निर्णय लेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, जिला सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, सांसद प्रतिनिधि डीडी सिंह, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel