बानो. बानो प्रखंड की रायकेरा पंचायत के चांद साय मोड़ से घाट बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कांटा गांव के पास स्थित नाले पर बना गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गार्डवाल की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है. भविष्य में तेज बारिश की स्थिति में सड़क ध्वस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. मामले की जानकारी होने पर रायकेरा पंचायत के झामुमो अध्यक्ष जैसूआ कुडू, झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन तथा झामुमो प्रखंड सचिव अमित बडिंग मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गार्डवाल का जायजा लिया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द गार्डवाल की मरम्मत कराने की मांग की.
दिव्यांग होम का किया निरीक्षण
जलडेगा. जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सामरोम पॉल तोपनो ने संत जोसेफ दिव्यांग होम का जायजा लिया. इस दौरान दिव्यांगों से मिल कर हाल-चाल जाना. दिव्यांग होम इंचार्ज ब्रदर अनिल कुमार बा से मिल कर संस्था की गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान होम में ब्रदर व उनके सहयोगियों की सेवा भावना को देखते हुए काफी प्रभावित हुए. जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए आर्थिक मदद की. मौके पर एसके सामंतो, विजय लुगून समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है