बानो. प्रखंड के गिर्दा चौक से बनडीपा होते चांदसाय जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि बारिश से कई जगह मिट्टी का कटाव हो गया है तथा जगह-जगह गड्ढे बने गये हैं. वहीं बारिश से रास्ते में कीचड़ भरने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. गिर्दा से वनडीपा होते हुए चांदसाय तक लगभग दो किमी सड़क है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी, लेकिन कोई पहल अब तक नहीं हुई. गांव के देवलाल महतो ने बताया कि बारिश से सड़क में जगह-जगह कीचड़ हो जाने से पंचायत व प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. बच्चों व बुजुर्गों का चलना दूभर हो गया है. बिरसी कंडुलना ने बताया कि टेंपो व छोटे वाहन नहीं चलने पाने से सामानों को बाजार तक पहुंचाने में लगभग दो किमी सिर में ढोकर सामान ले जाना पड़ता है. अमृत कंडुलना ने कहा कि बारिश से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. बसंती देवी ने कहा कि सड़क खराब होने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है.
श्रमदान कर सड़क पर बने गड्ढों को भरा
कोलेबिरा. प्रखंड में हुई लगातार बारिश से कोलेबिरा वन विभाग विभाग के चेकनाका के समीप एनएच- 143 पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे. इससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही अक्सर दुर्घटनाएं हो रही थी, जिसे देखते हुए मोतीलाल साहू, कृष्ण सिंह आदि की अगुवाई में ग्रामीणों श्रमदान कर गड्ढे को भरने का काम किया. ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित विभाग को जल्द से जल्द ध्यान देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है