27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भांवरखोल से टाटीपानी तक बनेगी सात किमी तक सड़क

विधायक भूषण बाड़ा ने किया शिलान्यास

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा के भांवरखोल से टाटीपानी भाया गोंदलीपानी तक सात किमी तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक भूषण बड़ा ने कहा कि गांवों की तरक्की में सड़कों की अहम भूमिका होती है. यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ेगी, बल्कि हमारे ग्रामीण भाई-बहनों के जीवन को आसान बनायेगी. उन्होंने कहा उनके प्रयास से पाकरटांड़ प्रखंड को जोड़ने वाला पहुंच पथ को सिंगल रूट से डबल कर दिया गया है. साथ ही हम प्रयासरत हैं कि पाकरटांड़ प्रखंड के हर पंचायत को बेहतर सड़क सुविधा मिले. यह परियोजना उसी दिशा में एक ठोस कदम है. विधायक ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और यह सड़क आने वाले वर्षों तक टिकाऊ साबित होगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह निर्माण कार्य पर निगरानी रखें और किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना दें. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि भूषण राम, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का व माइकल खड़िया, संजय तिर्की, अनूप मुंडा, हरीश कुमार भगत, उर्मिला केरकेट्टा, लीला नाग, पंचायत अध्यक्ष जॉन कुल्लू, बसंत तिर्की, जोसेफ बिलुंग, इंदुमती किंडो, हेमा कुल्लू, बेंजामिन बा, मिखाइल एक्का, बुधवा उरांव, नीलिमा खेस और जुली लुगून आदि मौजूद थे.

पक्की सड़क बनने से ग्रामीणों को होगी सुविधा : जोसिमा

जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि पाकरटांड़ क्षेत्र को विकास की नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में विधायक भूषण बाड़ा की भूमिका सराहनीय है. उनके प्रयासों से आज गांव-गांव में बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं. यह सड़क निर्माण उसी विकास यात्रा का एक हिस्सा है. कहा कि पक्की सड़क बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel