सिमडेगा. रामनवमी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. रामनवमी के जुलूस को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण ढंग से निकालने की बात कही गयी. एसडीओ ने कहा कि आपत्तिजनक गानों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जुलूस में उपयोग होने वाले गानों को केवल पेन ड्राइव के माध्यम से चलाया जायेगा, ताकि उन्हें पूर्व अनुमोदन के आधार पर नियंत्रित किया जा सके. रामनवमी के दिन जुलूस दोपहर तीन बजे से पहले हर हाल में प्रारंभ करें. कहा कि बिजली के तार से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. इसके लिए झंडों का आकार छोटा रखें. स्टील पाइप वाले झंडों का उपयोग न करें. एसडीओ ने कहा कि शराब सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गयी. साथ ही मेडिकल सुविधा के तहत जुलूस मार्ग पर एंबुलेंस तैनात रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी विनोद पासवान, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के सिटी मैनेजर, रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी विकास साहू समेत सभी अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है