सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस की ओर से इस हफ्ते पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार महिला आरक्षी रोसलिया टोपनो को मिला. एसपी एम अर्शी ने रोसलिया टोपनो को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस हफ्ते सिमडेगा जिले के सभी थाना ओपी और पुलिस विभाग के सूचना पट पर महिला आरक्षी रोसलिया टोपनो की तस्वीर लगायी जायेगी और उनको पूरा सम्मान दिया जायेगा. सिमडेगा पुलिस द्वारा हर हफ्ते बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया गया है.
बरसात से अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गयी हैं. प्रतिदिन 60 से 70 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के बुखार, सर्दी, खांसी, खाज, खुजली, दस्त जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार व डॉ जावेद अली ने बताया कि बीमारी के बाबत अस्पताल में इलाज की तैयारी की गयी है. अस्पताल पहुंच रहे सभी मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है. सभी मरीजों का भौतिक जांच कर नि:शुल्क दवा दी जा रही है. मौसम को देखते हुए एहतियात के तौर पर डॉक्टर ने सभी लोगों को बीमारी से बचाव हेतु गर्म एवं शुद्ध पानी का उपयोग करने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी है. दूषित पानी का प्रयोग बिल्कुल भी नही करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है