30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम महोत्सव में रूपा को मिला प्रथम पुरस्कार

आम महोत्सव में रूपा को मिला प्रथम पुरस्कार

बानो. प्रखंड परिसर में आम महोत्सव का आयोजन किया गया. आम महोत्सव में रेड पलमर, हिमसागर, मालिका, गुलाब खास, मालदा, दशहरी, आम्रपाली आदि आम प्रदर्शन के लिए रखे गये थे. बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. महोत्सव के दौरान ग्रामीणों द्वारा खरीदारी की गयी. लाभुक दरोबिया लुगून ने बताया कि इस वर्ष में दशहरी आम प्रति पेड़ आठ हजार के हिसाब से बिक्री की है. मौके पर अधिकारियों ने आम प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार रूपा देवी ग्राम समडेगा, द्वितीय पुरस्कार दारोथिया लुगून ग्राम बानो तथा तृतीय पुरस्कार कमल सुशील कोंगाड़ी को दिया गया. कार्यक्रम में बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रमुख सुधीर डांग, बीडीओ चारू मांझी, जेएसएलपीएस के बीपीएम, डीएम व सभी पंचायतों के मुखिया, बागवानी सखी आदि उपस्थित थे.

बैठक कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

सिमडेगा. प्रखंड के खिजरी खूंटीटोली वार्ड नंबर 17 के ग्रामीणों के साथ कांग्रेस आदिवासी नेता दिलीप तिर्की ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. लोगों ने बताया कि इस टोले तक सड़क या पीसीसी नहीं होने से आवागमन करने में परेशानी होती है. विशेष रूप से बरसात के मौसम में काफी समस्या होती है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पेयजल की भी समस्या है. दिलीप तिर्की ने कहा कि नगर परिषद को जल्द पत्राचार के माध्यम से पीसीसी बनाने मांग की जायेगी. उन्होंने पीएचइडी विभाग अधिकारी से बात की. अधिकारियों ने कहा कि जल्द पहल कर बोरिंग कराने का प्रयास किया जायेगा. दिलीप तिर्की कहा कि आज आपकी मदद से ही राज्य में हमारी सरकार है. इसलिए आप सभी की समस्या हल करना हमारा दायित्व है. किसी समस्याओं में हमें याद कीजिए हम आप तक पहुंचकर जरूर मदद करेंगे. मौके पर रोहित सोरेंग, ज्योति सोरेंग, जेवियर बरवा, जेम्स सोरेंग, सुदीप सोरेंग, दुलारी सोरेंग, अस्विनी बा, निर्मला बरवा, एलिजाबेथ सोरेंग, बिरसी सोरेंग, रजनी सोरेंग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel